वास्तु शास्त्रों की मानें, तो हम अपनी जीवन में सुख-समृद्धि आसानी से ला सकते हैं. वास्तु शास्त्रों में पशु-पक्षियों का भी महत्व माना जाता है. इन्हीं में से एक है मछलियां, जो आपकी किस्मत को खोल सकती हैं. मान्यता है कि मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से आपको करियर में तेजी मिलती है. मछली व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की खराब स्थिति को ठीक करने का भी काम करती है. ऐसे में ज्‍योतिष शास्‍त्र में मछली से जुड़े बहुत सारे उपाय बताए गए हैं. मगर सभी उपायों में सबसे महत्वपूर्ण उपाय है मछली को भोजन कराना. चलिए जानते हैं कि मछलियों को क्या खिलाना चाहिए.

आटे की गोलियां खिलाने के लाभ

मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से आपके ग्रह मजबूत होते हैं और घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मछली को आटे की गोलियां खिलाने से धन लाभ होता है. इतना ही नहीं, अगर आपकी कोई कीमती वस्तु खो गई है तो वह भी आपको वापस प्राप्त हो जाती है. यदि आपके दुश्मन आप पर हावी हो रहे हैं, तो उनका प्रभाव कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी दूर करना है तो पालें ये 4 जानवर, असर कुछ दिनों में देखें

मछलियों को आटे की गोलियां कब खिलाएं

मछलियों को आटा खिलाना काफी फायदेमंद होता है और इससे आपके घर में सुख-शांति आती है. मछलियों को भोजन कराने का सबसे अच्‍छा समय सूर्योदय या फिर सूर्यास्‍त के बाद का होता है. कोशिश करें कि आप मछलियों को अपने हाथों से चारा बनाकर खिलाएं.

यह भी पढ़ें: इन 5 जानवरों को पालने से घर में आती है सुख शांति, ऐसे बरसेगा धन

किस ग्रह के लिए खास है मछलियां

अगर आप मछलियों को घर में पालते हैं, तो इससे राहु ग्रह शांत हो जाता है. घर में यदि आप काले रंग की मछली पालते हैं, तो यह सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है. इसके अलावा, आपके घर से नकारात्मकता खत्म होती है और घर में लक्ष्मी जी आती हैं. मान्यता है कि करियर में सफलता के लिए भी मछली को शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: वास्तु के ये उपाय अपनाकर Exam के दौरान तनाव को करें दूर, पढ़ाई में लगेगा मन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.