शादी के बाद महिलाएं अलग-अलग तरह का श्रृंगार करती हैं और इन्हें शुभ माना जाता है. चाहे वह मंगलसूत्र हो या पैरों की पायल. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैरों में पहनी जानी वाली बिछिया का भी अपना एक अलग महत्व है. इससे महिलाओं के पति पर प्रभाव पड़ता है. बिछिया सुहाग की निशानी होती है और इसे पहनने में की गईं कुछ गलतियां पति के जीवन के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती हैं. बिछिया पहनते समय न करें ये गलतियां-

हमेशा चांदी की बिछिया पहनें

हिंदू धर्म-शास्‍त्रों से लेकर ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र तक में इस बात का उल्‍लेख किया गया है कि बिछिया कभी भी सोने के नहीं पहनने चाहिए. चांदी के बिछिया पहनने को ही उपर्युक्‍त माना गया है. पैरों में कभी भी सोने के गहने धारण नहीं करने चाहिए, ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: वास्तु के ये उपाय अपनाकर Exam के दौरान तनाव को करें दूर, पढ़ाई में लगेगा मन

किसी को न दें अपने गहने

यह तो सच है कि अपने गहने कभी-भी किसी को पहनने के लिए नहीं देने चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है. बिछिया केवल आभूषण नहीं है, वह सुहाग की निशानी है, उसे कभी भी दूसरी महिलाओं को ना दें. ना ही बिछिया को कभी किसी से बदलें.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: तोहफे में इन चीजों का लेन-देन है शुभ, होती है धन की बरसात

साधारण बिछिया पहनें

मान्यता है कि बिछिया कभी-भी बजने वाली नहीं होनी चाहिए. घुंघरू वाली पायल पहनना शुभ होता है लेकिन बिछिया साधारण होनी चाहिए. भले ही घुंघरुओं की आवाज सुनने में मधुर लगती है लेकिन वास्‍तु के मुताबिक ऐसे आभूषण जीवन में प‍रेशानियां ला सकती हैं.

यह भी पढ़ें: सभी प्रयासों के बाद भी नहीं मिल रही मनचाही नौकरी? ये वास्तु टिप्स देंगी लाभ

किस उंगली में पहनें बिछिया?

बिछिया हमेशा पैर की दूसरी उंगली में पहना जाता है. कई महिलाएं पैर की एक से ज्‍यादा उंगलियों में और अंगूठे में भी बिछिया पहनती हैं. ऐसा करते समय ध्‍यान रखें कि अन्‍य उंगलियों में बिछिया पहनें या न पहनें लेकिन अंगूठे के बाद की उंगली में बिछिया अवश्‍य पहनें.

यह भी पढ़ें: घर में नागकेसर का पौधा लगाने से होगी धन की बरसात, खुशाल रहेगा जीवन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.