भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) ने एक नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया गया है. इस प्लान में ग्राहक कई फायदे मिल रहे है. बीएसएनएल यह प्री-पेड प्लान ग्राहक को 797 रुपये में दें रही है. बता दें कि इस प्लान की वैधता एक वर्ष से अधिक है. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है. बीएसएनएल के 797 रुपये वाले प्लान में ग्राहक को कौन कौन से फायदे मिल रहे है.आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल और Vi के 300 रुपये तक के प्लान में कौन सा है बेस्ट? जानें

बीएसएनएल यह प्लान ग्राहक को 797 रुपये में 395 दिनों की वैधता के साथ दें रही है. मतलब इस प्लान का रोजाना का खर्च करीब 2 रुपये से कम होगा. इस प्लान में रोजाना के हिसाब से 2 जीबी मोबाइल डेटा मिलेगा. बता दें कि इस प्लान की रोजाना की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps रह जाएगी. इसके अलावा प्लान से अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिल रहे है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी मिल रही है जिसके बाद इसकी वैलिडिटी 395 दिनों की हो गई है.

यह भी पढ़ें: Airtel के इस रिचार्ज से होगी 360 रुपये की बचत, चेक कर लें प्लान

बीएसएनएल की ओर से रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा का फायदे केवल शुरुआती 60 दिनों के लिए होंगा. ऐसे में अगर आप इन सभी सुविधाओं को जारी रखना चाहते हैं. तो आपको 60 दिन के बाद प्लान रिचार्ज कराना होगा. अगर आप 12 जून तक रिचार्ज कराते हैं तब ही आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी. वरना आपको 365 दिनो की वैधता ही मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Vi के इस प्लान में 180 दिन वैलिडिटी और 270GB डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

329 रुपये वाला BSNL प्लान

यह 329 रुपये वाला BSNL प्लान बेहद किफायती है और आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा. BSNL के इस Fiber Broadband Plan में यूजर्स को 20 Mbps तक की स्पीड दी जाती है. इतना ही नहीं, 1000GB या 1TB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. इसमें यूजर्स को फ्री फिक्सड लाइन वॉयस कॉलिंग का कनेक्शन भी मिलेगा. खास बात यह है कि कॉलिंग ऑफर के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea के 19 रूपए के प्लान ने मचाया धमाल, मिलेगा 1 GB डेटा

अगर आप इस प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो, 90 फीसदी का डिस्काउंट पहले महीने के बिल पर दिया जाएगा. बीएसएनएल का यह 499 वाले प्लान की तरह ही है और 329 रुपये वाला प्लान, उन लोगों के लिए बेस्ट है जो काम के लिए फाइबर इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL: मात्र 6 रुपये में रोज मिलेगा 3 GB डाटा और फ्री काॅल्स, जानें ऑफर