देश में कंपनिया अपने ग्राहकों को समय समय पर नए प्लान उपलब्ध कराती है. कंपनिया कम दामों पर ही शानदार प्लान्स देती है. Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए 4G डेटा वाउचर की पेशकश सिर्फ 19 रुपये से कर रहा है. बता दे कि कुछ महीने पहले जियो, एयरटेल, वोडाफोन आईडी ने अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की थी. हाल ही में VI ने 4G डेटा लांच किया है. जो सिर्फ 19 रुपये में मिल रहा है. वीआई की शीर्ष प्रतियोगी रिलायंस जियो 15 रुपये में अपना एंट्री-लेवल 4जी डेटा वाउचर दे रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने एंट्री-लेवल 4जी डेटा वाउचर के साथ 1GB डेटा ऑफर करती हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहते हैं VIP Mobile Number तो अभी फॉलो करें ये आसान टिप्स

Vi का 19 रुपये का 4G डेटा वाउचर केवल 1 दिन की वैधता के साथ आता है. लेकिन जियो की ओर से जियो के 15 रुपये वाले डेटा पैक की वैलिडिटी ग्राहक के बेस एक्टिव प्लान की तरह ही है. आइए एक नजर डालते हैं वीआई के दूसरे डेटा वाउचर्स पर.

ये है Vodafone Idea के डेटा प्लान के फायदे

वोडाफोन आईडिया ग्राहकों को कुल सात 4G डेटा वाउचर उपलब्ध कराता है. इसमें वाउचर 19 रुपये का प्लान भी शामिल है.

100 रुपये के तहत, टेल्को के पास 48 रुपये, 58 रुपये और 98 रुपये के तीन और प्लान हैं. यूजर्स को 48 रुपये के प्लान में 21 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलता है. 58 रुपये और 98 रुपये के 4G डेटा वाउचर के साथ, यूजर्स को क्रमशः 28 दिनों और 21 दिनों के लिए 3GB और 9GB डेटा मिलता है.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea: सिर्फ 4 रुपये एक्सट्रा देकर पाइए 28 दिनों की अधिक वैलिडिटी

खास बात यह है कि वीआई द्वारा 100 रुपये वाले प्लान में सभी 4जी डेटा वाउचर के बीच 58 रुपये का वाउचर सबसे लंबी वैलिडिटी मिलती है. बाकि के 3 प्लान्स में 298 रुपये, 418 रुपये और 118 रुपये शामिल है. कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम प्लान के टैग के साथ 298 रुपये और 418 रुपये के वाउचर लॉन्च किए गए हैं और 118 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 12GB डेटा मिलता है.

यह भी पढ़ें: डेटा खत्म हो गया है तो Jio यूजर्स घबराएं नहीं, मिलेगा फ्री इंटरनेट

Vodafone Idea का 298 रुपये वाला वाउचर

यूजर्स को 298 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा और 56 दिनों के लिए 100GB डेटा के साथ 418 रुपये का वाउचर मिलेगा. ये सभी 4G डेटा वाउचर Vodafone idea पूरे देश में रहने वाले लोगों को देता है. BSNL, एयरटेल , रिलायंस जियोकी तर्ज से पेश किए गए ऐसे और भी प्लान हैं जिनको आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL: 6 रुपये में 455 दिनों की वैलिडिटी और 3GB डाटा, ऑफर केवल 31 मार्च तक