वोडाफोन आइडिया यानि Vi अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के नए प्लान ऑफर करता है, जिससे वह अपनी सर्विस का अच्छा फायदा उठा सकें. टेलीकॉम ऑपरेटर के दो ऐसे अलग-अलग प्लान है, जिनकी कीमत में केवल 4 रुपये का ही अंतर है, लेकिन 28 दिनों की वैलिडिटी और ज्यादा मिलती है. दरअसर, वोडाफोन आइडिया अपने यूर्जस को 28 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया प्लान ऑफर कर रही है. जबकि सिर्फ 4 रुपये ज्यादा खर्च करने पर यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी यानी 28 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी मिलती है. तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं दोनों प्लान के बारे में.

यह भी पढ़ें: फ्री LPG गैस सिलेंडर पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, इस App पर मिल रहा है ऑफर

जानें Vi 475 के प्लान में क्या-क्या मिलेगा

अगर बात करें Vi रिजार्च प्लान की, तो इसमें आपको 475 रुपये में पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को 3GB डेली डेटा मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. इसकी खासियत यह है कि वोडाफोनअ अपने यूजर्स को Binge All Night और Weekend Roll Over का फायदा भी देता है.

यह भी पढ़ें: क्या आपने Gmail Update किया? मिलेंगे कई नए सारे ऑप्शन, आसान होगा काम

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अगर 3GB डाटा इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो Weekend Roll Over के कारण सोमवार से शुक्रवार का डाटा वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वोडाफोन अपने यूजर्स को रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट देता है, जिससे आप मूवी या सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चैट छिपाने की गजब ट्रिक! फोन का पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा WhatsApp

Vi 479 के प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

अगर आप वोडाफोन का 479 वाला रिचार्ज करते हैं, तो उसमें ज्यादा वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान की खासियत यह है कि केवल 4 रुपये ज्यादा देने पर आपको 56 दिनों की वैलिडिटी ज्यादा मिलेगी. हालांकि 475 वाले प्लान की मुताबिक 479 वाले प्लान में कम डाटा दिया जाएगा. Vi Plan में आपको 1.5GB रोजाना का डाटा मिलेगा. इसमें भी आप अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS कर सकते हैं. वोडाफोन 479 वाले प्लान में अपने यूजर्स को Binge All Night और Weekend Roll Over का फायदा देगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam में आप कभी नहीं फस पाएंगे, अगर अपना लेंगे ये 3 शानदार ट्रिक्स