मोबाइल नंबर डिजिटल वर्ल्ड में जरूरी पहचानों में से एक होता है. यह एक यूनिक नंबर होता है जो कई जगहों पर हमारी पहचान को बनाए रखता है. आमतौर पर मोबाइल नंबर हर कोई कैसा भी ले लेता है लेकिन बहुत से लोग VIP Mobile Number की मांग करते हैं और आज हम आपको इसे पाने का आसान तरीका बताएंगे. BSNL ने हाल ही में वीआईपी मोबाइल नंबर के लिए ऑफर जारी किया है और वोडाफोन आइडिया यानी Vi भी ऐसा ही ऑफर दे रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वीआईपी नंबर पाने के लिए आपको क्या करना है.

यह भी पढ़ें: BSNL के धांसू प्लान, 197 रुपये में 150 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा

BSNL का VIP Mobile Number पाने का तरीका

अगर आप बीएसएनल का सिम कार्ड चाहते हैं तो कंनी आपको Prepaid और Post-Paid दोनों विकल्प देती है. आप अपने लिए प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों सिम कार्ड खरीद सकते हैं, और इसके लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेसन करना होगा. इसके बाद ई-ऑक्शन (नीलामी) का हिस्सा बनना होगा. कंज्यूमर्स अपनी मर्जी से बोली लगा सकते हैं, इसकी डिमांड ज्यादा है तो इसकी नीलामी बीएसएनएल करती है. अगर आप VIP BSNL नंबर चाहते हैं तो नीलामी का हिस्सा बनिए, जिसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे.

1. सबसे पहले BSNL की आधिकारिक वेबेसाइट auction.bsnl.co.in पर जाएं और लॉगिन या रजिस्टर करें.

2. रजिस्टर के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की डिटेल्स डालिए और इसके बाद बीएसएनएल लॉगिन कर लीजिए.

यह भी पढ़ें: Jio से यूजर्स ने क्यों बनाई दूरी, जान लें करोड़ों ग्राहकों के जाने की असल वजह

3. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन प्रॉसेस को पूरा करिए और आपके सामने वीआईपी नंबर्स की लिस्ट आएगी जिसमें से आप नंबर चुन लीजिए.

4. अब Continue to Cart पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशनका भुगतान करना होगा जो पैसा आपको वापिस मिल जाएगा. बीएसएनएल हर फैंसी नंबर के लिए तीन लोगों को चुनेगा, बाकि यूजर्स को रजिस्ट्रेशन फीस अगले 10 दिनों में वापिस मिलेगी.

5. चुने गए तीन यूजर्स में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले पहले यूजर को नंबर खरीदने का मौका मिलेगा. अगर पहला यूजर नंबर नहीं खरीदता है तो दूसरे यूजर को मौका मिलेगा या फिर तीसरे को मिल सकता है. जैसे ही यूजर नंबर खरीदता है तो अगले कुछ दिनों में यह एक्टिव हो जाएगा.

Vi का वीआईपी नंबर लेने का तरीका

अगर आप वोडाफोन आइडिया यानी Vi का वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले वोडाफोन की वेबसाइट पर जाना होगा. इसमें सबसे पहले पोस्टपेड या प्रीपेड का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद अपने एड्रेस को डालें और फिर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जहां बीएसएनएल अपने वीआईपी नंबर की नीलामी करता है तो वहीं Vi यूजर्स को नंबर फ्री में ऑफर करता है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio और VI को लगा बड़ा झटका, एयरटेल बच कर निकला