रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या में बड़ी गिरावट आई है, जिससे कंपनी बादशाह को जोरदार झटका लगा है. टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफर इंडिया की रिपोर्ट (TRAI) के मुताबिक, दिसंबर महीने में 1.2 करोड़ यूजर्स ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) से दूरी बना ली है. इसी दौरान एयरटेल (Airtel) से 4.75 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं. बता दें कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के यूजर बेस में 11 लाख का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान हुआ सस्ता, राजाना 2जीबी डेटा के साथ OTT सब्सक्रिप्शन

आखिर क्यों जियो यूजर हो रहे हैं कम

अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो महंगे रिचार्ज की वजह से 1.29 करोड़ यूजर्स ने जियो का साथ छोड़ दिया है. हालांकि जहां जियो की संख्या घटी है. शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि Airtel और BSNL का यूजर बेस पिछले दिनों बढ़ गया है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि जियो की तरफ से इनएक्टिव सब्सक्राइबर्स को हटाया गया है, जिसकी वजह से मोबाइल यूजर्स की संख्या में गिरावट आ रही है.

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता डेटा प्लान, 15 रुपये से होता है शुरू

VLR रेश्यो क्या है?

इसका मतलब है विजिटर्स लोकेशन रजिस्टर (Visitor Location Register), यह एक्टिव सब्सक्राइबर्स का लेवल होता है, जो किसी नेटवर्क प्रोवाइडर की रेवेन्यू जनरेशन की क्षमता को दर्शाता है. अगर आसान शब्दों में बताया जाए, तो अगर आपके पास एयरटेल और जियो दोनों सिम हैं. और एयरटेल का वीएलआर रेश्यो 98 फीसदी है, तो आप 98 फीसदी समय एयरटेल का सिम इस्तेमाल करेंगे. इस तरह जिसका वीएलआर ज्यादा आता है, यूजर उसी का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने 2 दिन फ्री प्लान का किया ऐलान, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

इस बार एयरटेल (Airtel) का वीएलआर 98.01 फीसदी है. जियो (Jio) का 87.64 फीसदी और वोडाफोन का 86.42 फीसदी है. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर में 8.54 मिलियन यूजर्स ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी- MNP) का ऑप्शन चुना. बता दें कि सबसे ज्यादा एमएनपी रिक्वेस्ट महाराष्ट्र से आई हैं और फिर राजस्थान, उत्तरप्रदेश जैसे राज्य भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Jio का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, 100 जीबी डेटा के साथ अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स सब फ्री