होली आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. बता दें कि 17 मार्च 2022 को होलिका दहन है और 18 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी. यह बात तो आप जानते ही होंगे कि होली के रंगों में कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को खराब कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन रंगों से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करें. इनसे बचने के लिए आप कुछ खास उपाय कर सकते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे फेस पैक बताएंगे, जिनकी मदद से आप होली के रंगों से स्किन को बचा सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: अगर आप भी हैं मुंह से आ रही दुर्गंध से परेशान, तो जरूर खाएं ये फल

दूध, शहद और बेसन पैक

यह फेस पैक ड्राई स्किन वालों के लिए काफी अच्छा है. दूध और शहद को नेचुरल मॉइश्चराइजर माना जाता है. वहीं, बेसन स्किन को चिकना और मुलायम करता है. इसे बनाने के लिए आपको दूध, शहद और बेसन को मिक्स करना है और चेहरे व गर्दन पर लगाना है. इसकी मदद से आपकी स्किन से रंग आसानी से हट जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बैंगन का भर्ता तो खाया होगा, पर कभी लगाया है इससे बना फेसपैक? जानें कैसे बनाएं

खीरा और एलोवेरा जेल फेस मास्क

खीरा स्किन के लिए काफी अच्छा होता है और यह स्किन को स्मूद बनाता है. दूसरी ओर एलोवेरा जेल स्किन से डर्ट हटाता है और दाग-धब्बे दूर करता है. होली के रंग को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप खीरे को पीसे और उसमें एलोवेरा जेल मिला लें. अब इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सुखा लें. अब आपको चेहरा धोना है और रंग बिल्कुल खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: बालों को बनाना है काला और घना, तो इस तरह इस्तेमाल करें आंवले का पानी

मुल्तानी मिट्टी करेगी मदद

अगर आप चाहते हैं कि स्किन पर किसी केमिकल का असर न पड़े, तो मुल्तानी मिटटी, दही और गुलाबजल को मिक्स करके एक पैक बना लें. इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1-1 चम्मच दही और गुलाबजल डालना होगा. फेसपैक अपने चेहरे और गर्दन पर सामान रूप से लगाएं.कुछ देर में इसे सुखाने के बाद आप चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.

यह भी पढ़ें: Nita Ambani एक बार पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनतीं, कारण कर देगा हैरान