Side Effects Of Brinjal: बैंगन का सेवन करना बहुत लोगों को पसंद होता है. खासतौर पर बैंगन (Brinjal) का भर्ता और भरवां बैंगन जैसी डिश का नाम सुनकर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. ऐसे में कई लोग बैंगन की सब्जी बनवाते रहते हैं लेकिन आपको बता दें कि ज्यादा बैंगन का सेवन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. दरअसल कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ऐसी होती हैं जिनमें बैंगन का सेवन करना व्यक्ति को मुश्किल में डाल सकता है. बैंगन की वजह से उनकी दिक्कतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट करें जीरे का सेवन, मिलेंगे ये 5 अनसुने फायदे

अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह क्या दिक्कतें हैं जिनके होने पर व्यक्ति को बैंगन (Brinjal) का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.एक और जरूरी बात बता दें कि अगर आप बैंगन खाते हैं और आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्या नहीं है तो भी आपको बैंगन को कभी भी तलकर नहीं खाना चाहिए. इससे बैंगन में मौजूद पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं. आपको बैंगन को हमेशा भूनकर या उबालकर ही खाना चाहिए.

1. पेट संबंधित समस्या होने पर

अगर आपको पेट से जुड़ी कोई भी समस्या रहती है तो आपको बैंगन के सेवन से बचना चाहिए. बता दें कि बैंगन के सेवन की वजह से आपको पेट दर्द, गैस, अपच और उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: हींग का सेवन आपके शरीर को पहुंचा सकता है ये 3 नुकसान, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

2. प्रेगनेंसी के दौरान

प्रेगनेंसी (Pregnancy) के दौरान महिलाओं को बैंगन के सेवन से बचना चाहिए. दरअसल प्रेगनेंसी के दौरान बैंगन खाना गर्भस्थ शिशु के विकास के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसलिए महिलाओं को कभी भी प्रेगनेंसी के दौरान बैंगन नहीं खाना चाहिए.

3. वजन घटाने के दौरान

अगर आप अपना वजन घटाने (Weight Loss) की सोच रहे हैं या फिर वजन घटाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. ऐसे में आपको कभी भी बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. बता दें कि बैंगन की वजह से आपका वजन घटने की बजाए और अधिक बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में लोगों को किस तरह का आहार खाना चाहिए? जानिए फिट रहने का राज

4. किसी तरह की एलर्जी होने पर

अगर आपकी बॉडी (Body) में किसी तरह की एलर्जी है तो आपको बैंगन के सेवन से परहेज करना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें बैंगन (Brinjal) आपकी एलर्जी की समस्या को और अधिक बढ़ाने का काम कर सकता है. इसके अलावा अगर आपकी आंखों में किसी तरह की दिक्कत रहती है तो भी आपको बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: हींग और घी के सेवन से पेट की समस्या को करें दूर और बढ़ाएं इम्यूनिटी, जानें इसके फायदे