अगर कोई ट्रैवेल के लिए निकल रहा है तो उके मन में लग्जरी होटल में ठहरना, अच्छा खाना-पीना और अच्छी जगहों पर घूमने जाना होता है. मगर कुछ यात्री ऐसे भी होते हैं जो यात्रा को सादगी के साथ पूरा करना चाहते हैं. अगर आपका भी कुछ सादगी वाला प्लान है तो आश्रम से अच्छी जगह और कोई हो ही नहीं सकती है. भारत में ऐसे कई आश्रम हैं जहां पर बिना पैसे दिए आप ठहर सकते हैं और आस-पास की भी चीजें बिना किसी समस्या के देख सकते हैं. इन आश्रमों में रहने के बिल्कुल भी पैसे नहीं पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपी अरेस्ट, CM बोले- कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे

भारत के 5 आश्रम जहां रहना-खाना फ्री है

1. ऋषिकेश का गीता भवन (Geeta Bhawan, Rishikesh)

ऋषिकेश के इस आश्रम में लगभग 1000 कमरे बने हैं जहां रुकने का आपको पैसा नहीं देना होगा यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर, एक आयुर्वेदिक विभाग और एक लाइब्रेरी है. यहां पर आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिलता है.

2. केरल का आनंदाश्रम (Anandashram, Kerala)

केरल की हरीभरी हरियाली में एक सुंदर सा आश्रम बना है. यहां पर रहने और खाने-पीने का पैसा नहीं देना है. यहां की शांति आपको बहुत पसंद आएगी, और यहां पक्षियों की आवाज मन को शांति प्रदान करेंगे. यहां आपको बिल्कुल घर जैसा खाना मिलेगा.

यह भी पढ़ें: जुलाई महीने से आपको देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, आप पर भी पड़ेगा असर!

3. ऋषिकेश का भारत हेरिटेज (Bharat Heritage Services, Rishikesh)

ऋषिकेश के इस आश्रम की खास कहानी है. यह आश्रम और संस्थान हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए शरीर और मन के उपचार का कोर्स करवाता है. यहां ठहरना बिल्कुल फ्री है, अगर अपनी मर्जी से कोई दान करना चाहता है तो उनका स्वागत है.

4. कोयंबटूर का ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation, Coimbatore)

ईशा फाउंडेशन.

तस्वीरों में आपने काले पत्थर की शिवजी की विशाल मूर्ति देखी होगी, दरअसल ये मूर्ति कोयंबटूर के ईशा फाउंडेशन में स्थित है. इसके बैकग्राउंड को आप देखेंगे तो पहाड़ों से ढका है और आदियोगी शिव की विशाल मूर्ति का आनंद, ठहरने के लिए कमरा और खाने के लिए शुद्ध भोजन भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: शरीर में इन 2 Vitamins की कमी है तो वजन घटाना होगा मुश्किल! जानें डिटेल्स

5. तमिलनाडु का श्री रामनाश्रमम (Sri Ramanasramam, Tamil Nadu)

तिरूवन्नामलाई की पहाड़ियों पर ये आश्रम बसा है. आश्रम में भगवान का विशाल मंदिर है, बगीचा है और एक लाइब्रेरी है. श्री भगवान के भक्तों को ठहरने के लिए यहां पैसा नहीं देना होता है. साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिलेगा.