Manish Kashyap: बिहार के यूट्यबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई की गई. जिसके बाद कहा जा रहा है कि, मनीष कश्यप को राहत मिल सकती है. मनीष कश्यप पर NSA लगाया गया है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजकर सवाल किया है और इस पर तुरंत जवाब देने को भी कहा है. अब इस मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

Manish Kashyap पर क्या है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कथित रूप से मनीष कश्यप को तमिलनाडु में उत्तर भारतीय मजदूरों के साथ कथित दुर्व्यवहार और हिंसा का गलत वीडियो यूट्यूब पर डालने का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया. मनीष तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में हैं. साथ ही मनीष पर NSA भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Heat Wave का कहर अभी और बरपेगा, इतिहास में पहली बार अप्रैल में इतनी गर्मी

Manish Kashyap पर NSA को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

मनीष कश्यप पर कई केस दर्ज किये गये हैं वहीं, NSA लगने के बाद मनीष ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में तमिलनाडु सरकार से सवाल पूछे हैं. इसके लिए नोटिस जारी किया गया है और उसमें NSA को लेकर सवाल किया गया है कि, मनीष कश्यप पर NSA किस आधार पर लगाया गया है. अब सरकार को इसका जवाब देना है.

यह भी पढ़ेंः IPL के टॉप-5 अमीर कप्तान कौन-कौन है, यहां देखें लिस्ट और नेटवर्थ

मनीष कश्यप पर अलग-अलग राज्यों में केस

मनीष कश्यप के वकील एपी सिंह ने उन पर लगे अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को क्लब करने की भी अपील की है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर भी सुनवाई करेगा. 28 अप्रैल को ही इस पर भी सुनावाई होगी.

देखना ये है कि, तमिलनाडु सरकार कोर्ट को क्या जवाब देती है और मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है या नहीं. मनीष कश्यप के अकाउंट को भी पुलिस ने सीज कर लिया है.