उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत माइंस इंस्पेक्टर, ग्रुप सी के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. इसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. उम्मीदवार 4 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2022 है.

य़ह भी पढ़ेंः NESFB Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली 600 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नोटिफिकेश के मुताबिक, माइंस इंस्पेक्टर के कुल 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा देनी होगी. यूपीपीएससी इस परीक्षा का आयोजन करेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः IBPS RRB Recruitment: क्लर्क और बैंक PO के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित उम्मीदवारों को 100 रुपये और 25 रुपये ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा. यानी कुल 125 रुपये लगेंगे. वहीं, एससी-एसटी उम्मीदवारों को 40 रुपये और 25 रुपये का ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा यानी कुल 65 रुपये देने होंगे. भूतपूर्व सैनिकों को भी 65 रुपये शुल्क देने होंगे. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन प्रोसेसिंग फी 25 रुपये ही देने होंगे.

यह भी पढ़ेंः CGPSC ने 132 पदों पर आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर की निकाली भर्ती, जानें डिटेल

उम्मीदवार अपना आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेश को ध्यान से पढ़ ले. क्योंकि आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उनका आवदेन रिजेक्ट हो सकता है. ऐसे में आवेदन करने से पहले डिटेल जरूर चेक करें.

यह भी पढ़ेंः Patna High Court में लॉ असिस्टेंट के पदों पर वेकेंसी, जानें डिटेल

यह भी पढ़ेंः IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर बंपर भर्ती