अगर आपके पास लॉ की डिग्री है और आप नौकरी की तलाश में है तो आपके पास सुनहरा मौका है. पटना हाईकोर्ट में लॉ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है. उम्मीदवार को आवदेन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आप ऑनलाइन अपना आवेदन भर सकते हैं. 1 जून से इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसकी आखिरी तारीख 23 जून 2022 तक है.
य़ह भी पढ़ेंः IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर बंपर भर्ती
उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास LLB या LLM की डिग्री होनी चाहिए. बता दें, आवेदन के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये का शुल्क भी अदा करना होगा. जो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Teacher Recruitment: इस राज्य के आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, जानें डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो उम्मीदवार 23 जून 2022 तक अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट नहीं कर पाए तो आप 25 जून 2022 तक स्पीड पोस्ट के जरिए अपना आवेदन दस्तावेज के साथ भेज सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को जरूरध्यान पूर्वक पढ़ें.
यह भी पढ़ेंः इंडियन कोस्ट गार्ड के ग्रुप C के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
लॉ असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. एलएलबी और एलएलएम के फाइनल ईयर के छात्र भी इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Indian Bank में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल
परीक्षा की तारीखों का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट पर ही किया जाएगा. वहीं, अगर परीक्षा की तारीख में बदलाव होता है तो इसकी भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.