राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश में 2900 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. मिशन द्वारा 16 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 599/SPMU/NHM/2021-22/5723) के अनुसार लैब टेक्निशियन, एसटीएस और एसएलटीएस के कुल 2980 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Indian Air Force में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएनएचएम में विज्ञापित इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी. संविदा की अवधि आरंभ में 1 वर्ष होगी, जिसे उम्मीदवार के प्रदर्शन और भारत सरकार के सम्बन्धित विभाग की अनुमति के बाद आगे बढ़ाया भी जा सकता है.

पदों का डिटेल्स

लैब टेक्निशियन (ब्लड सेल) – 170 पद

लैब टेक्निशियन (कम्यूनिटी प्रॉसेस) – 1665 पद

लैब टेक्निशियन (एनसीडी) – 228 पद

लैब टेक्निशियन (नेशनल प्रोग्राम) – 193 पद

सीनियर लैब टेक्निशियन (नेशनल प्रोग्राम) – 48 पद

लैब टेक्निशियन (यूसीएचसी) – 181 पद

सीनियर ट्रीटमेंट (एसटीएस) – 293 पद

एसटीएलएस – 202 पद

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मुफ्त ऑनलाइन आवेदन शुरू

इच्छुक उम्मीदवार, यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 को दोपहर सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 की सुबह 11 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे.

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को NHM UP भर्ती 2022 विज्ञापन और अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने खुद बताया, सरकारी बैंकों में 41,177 पद खाली, SBI में सबसे अधिक रिक्तियां