देश भर के विभिन्न सरकारी बैंकों में 41 हजार से ज्याद पद फिलहाल खाली है इस बात की जानकारी खुद केंद्र सरकार ने दी है. 12 सार्वजनिक बैंकों में 41,177 पद खाली हैं. इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 दिसंबर को लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया है.

यह भी पढ़ेंः इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

पीटीआई के मुताबिक, वित्त मंत्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि, सरकार बैंकों में कुल रिक्त पदों में सबसे अधिक SBI बैंक की है, जहां 8,544 पद खाली हैं. इनमें 3,423 अधिकारी ग्रेड के हैं जबकि शेष 5121 पद क्लैरिकल कैडर के हैं.

वहीं, इसके बाद सबसे अधिक पंजाब नेशनल बैंक में 6,743 पद खाली है. इसके बाद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रिक्त 6295 पदों, इंडियन ओवरसीज बैंक के रिक्त 5112 पदों और बैंक ऑफ इंडिया के रिक्त 4848 पदों का अवरोही क्रम है.

यह भी पढ़ेंः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इस पद पर निकली भर्ती, 17 दिसंबर तक करें आवेदन

वित्तमंत्री ने लोक सभा में अपने उत्तर में कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या में भारी कमी है. इस वजह से कर्मचारी अपनी ड्यूटी उचित तरीके नहीं कर पा रहे हैं.

इसके अलावा वित्त मंत्री ने लोक सभा में जानकारी दी कि पिछले छह वर्षों के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में, सिर्फ पंजाब एण्ड सिंध बैंक के एक पद को छोड़कर, कोई अन्य पद या रिक्ति को समाप्त नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः HSSC Constable Result:हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट किया जारी