इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में पीओ पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS PO परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. आईबीपीएस ने सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में कुल 4135 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन CRP PO/MT-XI 2022-23 जारी किया है. इसके तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

यह भी पढ़ेंः CBSE ने CTET 2021 परीक्षा की तारीख का ऐलान किया, आवेदन करने की लास्ट डेट भी बढ़ाई

सरकारी बैंकों में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक होगी. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें आवदेन के लिए योग्यता

आईबीपीएस बैंक पीओ में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या उनके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है.

उम्मदीवार को आवेदन करने से पहले IPBS द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. नोटिफिकेशन भर्ती से संबंधित सारी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर के 606 पदों पर भर्ती, जानें कब से कब तक होगा आवेदन

आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए दो चरणों में लिखित परीक्षा ली जाएगी. हालांकि, ये ऑनलाइन माध्यम से होंगे जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः UGC ने नेट क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी