ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 606 पदों पर भर्ती की जाएंगी. हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर, 2021 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आयोग के नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली बड़ी भर्ती, 2445 पदों के लिए जानें कब शुरु होगा आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित या संबद्ध विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी को नेट परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.

वहीं ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः IPPB Recruitment 2021: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

आवेदन के लिए सामान्य वर्ग को 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, एसी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छुट होगी.

यह भी पढ़ेंः Bank Jobs: सरकारी बैंको में क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती, जानें कहां करें आवेदन