केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 15वें संस्करण का आयोजन करेगा. परीक्षा केवल CBT मोड (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) में आयोजित की जाएगी. CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितम्बर 2021 से शुरू कर दी गई गई थी. आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया गया है. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर 2021 थी. 

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें आवदेन के लिए योग्यता

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लेह में एक परीक्षा सेंटर बनाया गया है. उम्मीदवार जो पहले ही CTET-दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना शहर बदलना चाहते हैं या ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपने विवरण में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे 28 अक्टूबर 2021 से 3 नवंबर 2021 तक ऐसा कर सकते हैं.

जरूरी शैक्षणिक योग्यता 

CTET के प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed), बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या बीएड (B.Ed) का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: UGC ने नेट क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी

CBSE CTET 2021:: ऐसे करें आवेदन

सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 

– सीटीईटी 2021 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें

– ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और पंजीकरण संख्या/आवेदन संख्या नोट करें.

– नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करें.

– ई-चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

– रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए फोटोकॉपी प्रिंट करें.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर के 606 पदों पर भर्ती, जानें कब से कब तक होगा आवेदन