डीआरडीओ (DRDO) के द्वारा साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई है. रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर ने साइटिस्ट बी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके तहत कुल 630 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Bank of Baroda में 325 स्पेशल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

ये भर्ती डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए में की जाएंगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः BARC में 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, जानिए कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए लिंक कब ऑन होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाएगी. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख लिंक ऑन होने के 21 दिन तक रहेगी. हालांकि, इस भर्ती के लिए परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को लिया जाएगा. इसकी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में ग्रुप B के 800 पदों पर भर्तियां, MPSC ने जारी की अधिसूचना

नोटिफिकेशन के मुताबिक, साइंटिस्ट ग्रुप बी डीआरडीओ 579, डीएटी 8 और साइंटिस्ट या इंजीनियर एडीए 43 पदों पर पर नियुक्ति होगी. आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को वेबसाइट पर जरूर पढ़ें. अगर आवेदन के वक्त किसी तरह की त्रुटि पाई जाएगी तो उनका आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः IAF Agniveer Registration: वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment: रेलवे ने कई विभागों में निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

डीआरडीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन का शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य, EWS और OBC पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का शुल्क देय होगा. हालांकि, SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है.