उत्तर प्रदेश में शिक्षक की नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए प्रवक्ता और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए प्रवक्ता (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, PGT – बालक/बालिका) के कुल 624 पदों और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT – (बालक/बालिका)) के कुल 3539 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग विज्ञापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः UPPSC Mines Inspector के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

8 जून 2022 को जारी विज्ञापन संख्या 1/2022 टीजीटी और विज्ञापन संख्या 2/2022 प्रवक्ता के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 9 जून से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 3 जुलाई तक पंजीकरण, 6 जुलाई तक शुल्क जमा और 9 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकेंगे.

टीजीटी का नोटिफिकेशन

पीजीटी का नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन के अनुसार, टीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक और बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, पीजीटी भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीजी होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम न हो. ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें.

य़ह भी पढ़ेंः NESFB Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए इस बैंक में निकली 600 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पीजीटी, टीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए 425 अंक निर्धारित हैं. इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों को को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं. वहीं, 25 अंक उच्चतर योग्यता या खेल प्रतियोगिता आदि के लिए निर्धारित हैं. अंतिम चयन सूची उम्मीदवारों के कुल स्कोर के आधार पर विषयवार तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः IBPS RRB Recruitment: क्लर्क और बैंक PO के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल