BPSC Assistant Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक यानी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 44 असिस्टेंट पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. उम्मीदवारों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के लिए होगा. असिस्टेंट पद के लिए आवेदन 7 सिंतबर 2022 से शुरू हो चुका है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः AIIMS Recruitment 2022: एम्स पटना ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

उम्मीदवारों को बता दें, असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है. 44 असिस्टेंट पदों पर भर्ती में 23 पद अनारक्षित है जबकि 4 पद EWS, 7 SC, 8 MBC, 1 BC के लिए आरक्षित हैं. साथ ही 1 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है.

यह भी पढ़ेंः Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलेरी

उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पद के लिए योग्यता के रूप में किसी विषय पर ग्रेजुएशन होना चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख तक उम्मीदवार का स्नातक डिग्रीधारक होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी. वहीं आरक्षित सीटों पर पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला व पुरुष) – 40 वर्ष, अनारक्षित महिला – 40 वर्ष. एससी व एसटी वर्ग के पुरुष व महिला – 42 वर्ष है.

यह भी पढ़ेंः SBI Clerk Recruitment 2022: क्लर्क पदों पर 5000 से अधिक वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित, रीजनिंग तीनों विषयों से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न एक एक अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Government Job: जेएसएससी ने निकाली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

बता दें, प्रारंभिक परीक्षा अभ्यर्थियों को किताब ले जाने की इजाजत होगी. प्रत्येक सेक्शन के लिए एक ही किताब ले जाने की छूट होगी. यानी तीन पुस्तक ले जा सकते हैं. पुस्तकों में एनसीईआरटी, बिहार बोर्ड या आईसीएसई व अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे. गाइड , फोटोकॉपी, नोट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी.