AIIMS Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS Patna) में विभिन्न प्रोफ़ेसर पदों पर भर्ती (AIIMS Recruitment 2022) हो रही है. इस भर्ती के लिए एम्स पटना ने बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके मुताबिक, एम्स पटना द्वारा कई पद पर भर्ती (Recruitment ) जारी है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य है. वे आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स विभाग में निकली भर्ती, इतनी मिलेगी सैलेरी

इन पदों पर होगी भर्ती

अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 173 पदों पर भर्ती की जाएगी. एडिशनल प्रोफेसर के 36 पद, प्रोफेसर के 43 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 47 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद भरे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: AIIMS Recruitment 2022: एम्स ऋषिकेश ने निकाली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

अलग-अलग पद के लिए शैक्षिक योग्यता तय की गई है. शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी वर्ग – 1500 रुपए

ईडब्ल्यूएस /एससी /एसटी वर्ग – 1200 रुपए

यह भी पढ़ें: UPSC NDA 2022: NDA-CDS का एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स जानें ये गाइडलाइन्स

वेतन

इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को प्रोफेसर पद के लिए पे-लेवल 14ए, 7वें सीपीसी के आधार पर सैलेरी दी जाएगी.एडिशनल प्रोफेसर के पद चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 13ए2, 7वें सीपीसी के तहत पर वेतन दिया जाएगा. वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयनित आवेदकों पे-लेवल 12ए1, 7वें सीपीसी के आधार पर सैलरी मिलेगी और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 12, 7वें सीपीसी के आधार पर सैलेरी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Government Job: जेएसएससी ने निकाली बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

यहां भेजें आवेदन पत्र

इच्छुक और योग्य उम्मदीवार इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र को भरकर उसके साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके भर्ती सेल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, फुलवारी शरीफ, पटना (बिहार) – 801507 के पते पर भेजना होगा.