दिवाली त्योहार में कर्मचारियों को बोनस का इंतजार होता है. बोनस मिलने के बाद कर्मचारियों की दिवाली और भी चमकदार हो जाती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली बोनस देने का ऐलान कर दिया है. सरकार ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है. इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा. हालांकि, बोनस को लेकर जो शर्त है जिसके तहत सभी कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा. वहीं, सभी पेंशनधारियों को भी बोनस का फायदा नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः आपकी जेब रहती है खाली? करें ये 5 काम, नहीं होगी पैसों की कमी

दरअसल, योगी सरकार ने बोनस का ऐलान तो कर दिया है. लेकिन ये उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक अपनी सेवा से कम से कम एक साल पूरे कर लिए होंगे. उन्हीं कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Dhanteras 2021: धनतेरस के दिन खरीदारी होती है शुभ, लेकिन भूल कर भी इन चीजों को न लाएं घर

बोनस के लिए प्रावधान

– वह कर्मचारी जिन्होंने अपनी सेवा 31 मार्च 2021 तक कम से कम एक साल पूरे कर लिए होंगे.

– दैनिक वेतन पानेवाले कर्मचारी जिन्होंने 31 मार्च तक 3 साल या उससे ज्यादा दिनों तक काम किया होगा उन्हें लाभ मिलेगा.

– पेंशनधारियों को भी मिलेगा बोनस जो कर्मचारी 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः अब राशन दुकान पर मिलेंगे गैस सिलेंडर, सरकार की इस नई स्कीम के बारे में जानें

इन कर्मचारियों को भी नहीं मिलेगा बोनस

ऐसे कर्मचारी जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही हो या उसके खिलाफ किसी कोर्ट में कोई मुकदमा चल रहा हो. इसके अलावा ऐसे कर्मचारियों को भी बोनस का लाभ नहीं मिलेगा जिन कर्मचारियों को 2021-22 में किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई या आपराधिक मुकदमें में सजा मिली हो.

यह भी पढ़ेंः क्या 1 नवंबर को बढ़ेंगे LPG गैस सिलेंडर के दाम? जानें वजह