सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौक़े पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक ट्वीट किया, जिससे बवाल खड़ा हो गया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में कहा, “ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी.” 

ये भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट योग करने से कमाल हो जाएगा, जानें क्या-क्या करना होगा

अभिषेक मनु सिंघवी के ट्वीट पर एक चैनल से बात करते हुए योग गुरु रामदेव ने कहा कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान. रामदेव ने कहा कि अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है. लेकिन, हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: योग दिवस: पीएम मोदी ने M-Yoga ऐप का ऐलान किया, पढ़ें संबोधन की 5 अहम बातें 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून यानी सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. पीएम ने कहा कि 2 वर्ष से दुनियाभर के देशों में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है.

साथ ही पीएम मोदी ने ऐलान किया, “जब भारत नें संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे ये ही भावना थी कि योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में भारत ने संयुक्त राष्ट्र, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब विश्व को M-Yoga एप की शक्ति मिलने जा रही है.”

ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 से 10 मिनट सूर्य नमस्कार कर पा सकते हैं अच्छा स्वास्थ्य, जानें इसके बेहतरीन लाभ