भारत और न्यूजीलैंड के भीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच दूसरे दिन शुरू हुआ. मैच के पहले दिन बारिश की वजह से मुकाबला शुरू नहीं हो पाया था. वहीं, दूसरे दिन खेल समय से शुरू हुआ और न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, खराब रोशनी की वजह से मैच के समय से पहले ही खत्म करना पड़ा.

दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन था. पिच पर कप्तान विरोट कोहली और अजिंक्य रहाणे खेल रहे हैं. अब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत विराट और रहाणे करेंगे.

यह भी पढ़ेंः WTC Final शुरू होते ही विराट ने रचा इतिहास, तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड

मैच के दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान में उतरे. दोनों ने अच्छी पारी की शुरुआत की और रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाए. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रोहित शर्मा भी 34 रन बना कर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पहली पारी में 68 गेंद खेले और 6 चौके जड़े.

इसके बाद पिच पर चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विरोट कोहली आए लेकिन पुजारा टी ब्रेक के बाद ही 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद रहाणे आए जो खेल खत्म होने तक कोहली के साथ पिच पर डटें रहे. विराट कोहली ने 44 रन बनाए हैं और रहाणे 29 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजों की बात करें तो टेरेन बोल्ट और जैमिसन और वागनर को एक-एक सफलता मिली है.

यह भी पढ़ेंः जब अनुपम खेर को AIR शिमला में जॉब के पहले ही दिन कर दिया गया था रिजेक्ट

यह भी पढ़ेंः अब Amul और Favicol ने भी कोका कोल की खींची टांग!