भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल इग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. लगभग सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं. इस मैच में खेलकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का कीर्तिमान हासिल किया है. कोहली अब भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट मैचों में भारत के लिए कप्तानी करने का रिकॉर्ड तोड़कर पहले नम्बर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली भारत के लिए 61 वें मैच में कप्तानी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अब Amul और Favicol ने भी कोका कोल की खींची टांग!

टेस्ट मैच में धोनी से बेहतर कप्तान हैं विराट

धोनी ने साल 2008 से लेकर 2014 तक भारतीय टीम की कप्तानी की. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 मुकाबले खेले. जिनमें से 27 में जीत हासिल की और 18 मुकाबलों में हार जिसके साथ ही कुल 14 मुकाबले ड्रॉ रहे. वहीं, दूसरी ओर विराट को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान मिली. विराट की कप्तानी में भारतीय टीम आज अपना 61 वां मैच खेल रही है. 2014 से भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 36 जीते, 14 में हारे और 18 मैच ड्रॉ रहे.

यह भी पढ़ें- क्यों कहते थे मिल्खा सिंह को ‘फ्लाइंग सिख’? उन्होंने इस तरह बढ़ाई थी तिरंगे की शान

विराट ने घर में लगातार जीती थी 10 सीरीज

विराट की कप्तानी के दौरान घर में खेली गईं लगातार 10 सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई. लगातार जीत के मामले में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिक्की पोंटिग की बराबरी कर ली है. सबसे सफल कप्तानों की सूची में भी विराट ने 60 मुकाबलों में 36 जीत के साथ वेस्टइंडीज़ के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के 74 मुकाबलों में 36 में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की है. सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की इस सूची में पहले नम्बर पर 109 टेस्ट में 53 जीत के साथ साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ विराजमान हैं. जिसके बाद दूसरे नम्बर पर 77 टेस्ट में 48 मुकाबलों में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिग हैं. साथ ही तीसरे स्थान पर एक और महान आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ है. उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को 57 मुकाबलों में से 41 में जीत हासिल हुई.

यह भी पढ़ेंः कार्तिक आर्यन ने क्यों बदला अपना इंस्टाग्राम बायो, फैंस के मन में उठे सवाल