Winter Vacation in Haryana 2023: उत्तर भारत में बढ़ती हुई सर्दी के कारण कई राज्यों के स्कूलों को बंद करने की संभावना जताई जा रही है, जबकि हरियाणा सरकार ने ये फैसला पहले ही ले लिया है. हरियाणा सरकार ने पहले सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए थे जिसे अब 21 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे और स्कूल 23 जनवरी दिन सोमवार से खोले जाएंगे. इस सिलसिले में एक आधिकारिक ट्वीट भी आया है.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Uttar Pradesh 2023 DM Order: यूपी में स्कूल कब तक बंद है? क्या बढ़ गई हैं छुट्टियां

हरियाणा में बढ़ गया विंटर वेकेशन

DPR हरियाणा के ट्वीट के मुताबिक, हरियाणा सरकार ने भीषण सर्दी के कारण राज्य के सभी स्कूलों (सरकारी तथा प्राइवेट) में 21 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है. सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बंद रहेंगे. दिनांक 23 जनवरी 2023 से विद्यालय पुन: की भांति खोले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन थे K M Cariappa? जिन्हें बनाया गया था देश का पहला सेनाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Delhi 2023: दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? जानें ताजा अपडेट

वहीं ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, हालांकि अभी पूरे प्रदेश की छुट्टी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. राजस्थान में कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं तो कहीं समय बदले गए हैं. राजस्थान सरकार का अभी इसपर कोई बयान नहीं आया है. यही हाल दिल्ली, पंजाब का भी है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Rajasthan School 2023 Extended: क्या राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई गई है?

यह भी पढ़ें: कौन थे खाशाबा दादासाहेब जाधव? Google ने Doodle बनाकर किया याद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर और हिमाचल में हिमपात हुआ. इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहने के आसार हैं. तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.