Winter Vacation in Rajasthan School 2023 Extended: कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हिमपात होने के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद किया गया था. रविवार को शीतलहर ने हर किसी को ठिठुरा दिया. अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दूसरे राज्यों की तरह राजस्थान में भी स्कूलों को बंद किया जाएगा और छुट्टी आगे बढ़ाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Uttar Pradesh 2023 DM Order: यूपी में स्कूल कब तक बंद है? क्या बढ़ गई हैं छुट्टियां

क्या राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई गई है?

जयपुर समेत कई जिलों में 16 जनवरी से स्कूल खुलने वाले हैं, हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों के स्कूलों की छुट्टियां और समय बदलने पर काम किया जाए. 15 से 17 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर जैसे जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Delhi 2023: दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? जानें ताजा अपडेट

16 शहरों को येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे हफ्ते जोरदार सर्दी होने के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जाने की संभावना जताई जा रही है. जयपुर, झुंझून, झालावाड़, अलवर समेत अलग-अलग जिलों में 15 जनवरी तक स्कूल बंद थे लेकिन इन छुट्टियों के अवकाश आगे बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: कौन थे खाशाबा दादासाहेब जाधव? Google ने Doodle बनाकर किया याद

यह भी पढ़ें: कौन थे K M Cariappa? जिन्हें बनाया गया था देश का पहला सेनाध्यक्ष

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 13 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हिमपात होने के असर मैदानी इलाकों पर हुए हैं. इसके कारण उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है और ये ज्यादा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके चलते हरियाणा ने 21 जनवरी तक स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी छुट्टियों के निर्देश दे दिए गए हैं.