Winter Vacation in Delhi 2023: हरियाणा के बाद अब दिल्ली (Delhi) में भी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 (When will School Reopen in Delhi) तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन 15 जनवरी से एक बार फिर दिल्ली और उसके (Delhi School News Today in Hindi) आसपास के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने के आसार हैं. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली.

यह भी पढ़ें: कौन थे K M Cariappa? जिन्हें बनाया गया था देश का पहला सेनाध्यक्ष

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने बढ़ती सर्दी के मद्देनजर सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को 21 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है. अब सभी विद्यालय 23 जनवरी को खुलेंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की कक्षाएं आयोजित की जाएगी. बता दें कि ये आदेश शुक्रवार शाम को हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किया गया. हरियाणा सरकार ने 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था जिसे एक सप्ताह और आगे बढ़ाया गया. हरियाणा शिक्षा निदेशालय की तरफ से अभिभावकों को सूचना भेजी जा रही है जिसमें 21 जनवरी 2023 तक हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: कौन थे खाशाबा दादासाहेब जाधव? Google ने Doodle बनाकर किया याद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर और हिमाचल में हिमपात हुआ. इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहने के आसार हैं. तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. श्रीनगर में शुक्रवार को मौसम इतना बिगड़ गया था कि हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन बंद करना पड़ा था. दूसरी तरफ हिमाचल के शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल और स्पीति जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी देखी गई.