Winter Vacation in Bihar 2023: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते कई राज्यों के शिक्षा विभागों ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया था. वे छुट्टियां 15 जनवरी 2023 (School reopen date 2023 in Bihar) तक थी इसलिए आपको ये पता होना चाहिए कि आपके राज्य में स्कूल कब से शुरू हो रहे हैं. इस लेख में हम आपको कुछ राज्यों (School reopen in Bihar) के बारे में बताएंगे कि वहां स्कूल कब से शुरू हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Haryana 2023: हरियाणा में बढ़ गया विंटर वेकेशन, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

बिहार

गिरते तापमान और गंभीर शीतलहर के चलते बिहार में पटना में शहर के सार्वजनिक और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की घोषणा की थी. डीएम ने 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया था यानी अब बिहार में सोमवार 16 जनवरी 2023 से स्कूल खुल जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Uttar Pradesh 2023 DM Order: यूपी में स्कूल कब तक बंद है? क्या बढ़ गई हैं छुट्टियां

उत्तर प्रदेश

तापमान के कम होने के चलते गोरखपुर के डीएम ने 15 जनवरी 2023 को जानकारी दी कि एलकेजी से 12वीं तक की क्लासेस 16 और 17 जनवरी को नहीं होंगी यानि जिले में 16 और 17 जनवरी को सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में प्री बोर्ड और प्रैक्टिकल एग्जाम होने हैं वो अपनी परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित कर सकते हैं.

सर्दी के चलते लखनऊ में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की क्लासेज का टाइम बदला गया है. अब बच्चे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक पढ़ाई करेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठंड के चलते मेरठ के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. आठवीं क्लास तक के बच्चों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा. वहीं, 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों की टाइमिंग बदली गई है. उन्हें अब सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल में पढ़ना होगा.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Rajasthan School 2023 Extended: क्या राजस्थान के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाई गई है?

दिल्ली

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एक सर्कुलर में कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के मद्देनजर दिल्ली के निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. सर्कुलर में कहा गया था कि डीओई के पहले के सर्कुलर के क्रम में दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रहने की सलाह दी जाती है. यानी 16 जनवरी 2023 से सभी बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा.