सोशल मीडिया पर गाना ऐप के खिलाफ यूजर्स का गुस्सा बढ़ गया है. ट्विटर पर गाना ऐप को बैन करने की मांग की जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर #Boycott_GaanaApp ट्रेंड कर रहा है. दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि गाना ऐप पर नफरत को बढ़ावा देने वाले गानों को चलाए जाने का आरोप है.

यह भी पढ़ें: आलीशान घरों के मालिक हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, करोड़ों की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोप है कि गाने के इस प्लेटफॉर्म में धार्मिक कट्टपंथियों द्वारा भड़काऊ गाने को स्ट्रीम किया जा रहा है. यही कारण है कि लोग इन गानों पर भड़क रहे हैं और ट्विटर पर #Boycott_GaanaApp को सपोर्ट कर रहे हैं. अब गाना ऐप को बैन करने की मांग की जा रही है, क्योंकि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. हलांकि गाना ऐप की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Vijay Mallya Case: विजय माल्या को चार महीने की जेल, भरना होगा जुर्माना

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इन्हीं में स एक यूजर ने लिखा है कि हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा है कि धर्म के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले गानों को ऐप से तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. न सिर्फ ट्विटर पर, बल्कि अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गाना ऐप को बैन करने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा पर क्यों फट गया बादल? जानिए इसके पीछे की वजह

इसके अलावा, कई लोगों का मानना है कि सोशल मीडिया से इस ऐप के साथ-साथ गाने भी डिलीट किए जाने चाहिए. बता दें कि 2010 से यह गाना ऐप काफी फेमस है और लोग इसपर गाना सुनना पसंद करते हैं.