आकाशीय बिजली कुदरत के कहर जैसा है. इसकी चपेट में आने से लोगों की जान चली जाती है. आपने बड़े-बड़े पेड़ों को उखड़ते भी देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आकाशीय बिजली क्यों गिरती है और फिर उसके गिरने का क्या कारण है? बिजली गिरने पर इतनी तेज आवाज क्यों और कैसे आती है? तो चलिए जानते है इस के बारे में.

बिजली क्यों चमकती है

आपको बता दें कि बरसात के दिनों में अक्सर आसमान में बादल घूमते नजर आते हैं. जब ये बादल विपरीत दिशा से आने वाले बादलों से टकराते हैं तो इनमें मौजूद पानी की बूंदे आवेशित हो जाती हैं और ऊर्जा उत्पन्न होती है जो सीधे पृथ्वी की ओर आती है. इस वजह से कई बार हमें बिजली गिरने की तेज आवाज सुनाई देती है.

यह भी पढ़ेंः कुदरत का कहरः हिमाचल में बादल फटने से तबाही का मंजर, देखें वीडियो

सॉफ्ट टिश्यूज को होता है नुकसान

मानव शरीर पर इसका प्रभाव दूसरों की तुलना में कहीं अधिक होता है.इसकी चपेट में आने से डीपबर्न जैसी समस्या हो जाती है जिसमें हमारे टिश्यू डैमेज हो जाते हैं.इसका असर हमारे नर्वस सिस्टम पर भी पड़ता है.इसकी चपेट में आने से व्यक्ति विकलांग भी हो सकता है.

एनडीआरएफ ने किया जागरूक

बिजली गिरने से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी देने के लिए एनडीआरएफ ने कई ट्वीट किए हैं. इसमें तमाम तरह की जानकारी दी गई है.

अगर इससे बचने के उपाय की बात करें तो आपको नीचे दि गई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली से तीन राज्यों में 67 लोगों की मौत, किया गया मुआवजे का ऐलान

1. अगर आप घर में हैं तो आंधी या बारिश के समय अपने टीवी, रेडियो, फ्रिज या अन्य बिजली की चीजों के प्लग निकाल दें और उन्हें बंद कर दें.