देश की राजधानी दिल्ली ने पिछले 72 वर्षों में अपना दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया है. अप्रैल महीने का मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. देश के अन्य हिस्से भी कड़कड़ाती धूप में झुलस रहे हैं. कोयले की कमी के चलते इस भीषण गर्मी में देशवासियों को पॉवर कट का भी सामना करना पड़ रहा है. 

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने बताया- कौन है कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बेस्ट

दिल्ली में 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 18 अप्रैल 2010 को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह दिल्ली में पिछले 12 वर्षों में अप्रैल के किस एक दिन का उच्चतम तापमान था. मौसम विभाग ने दिल्ली के कई हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. 

बिजली की कटौती ने पूरे भारत में लू से झुलस रहे लाखों लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है, विशेषज्ञों ने गर्मी के तापमान की शुरुआत के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में हुई झड़प पर भगवंत मान ने की बैठक, शिवसेना नेता हरीश सिंगला हुए गिरफ्तार

मार्च और अप्रैल में असामान्य रूप से गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई. इसके चलते कोयले के भंडार खत्म हो गए और कई राज्यों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. 

देश के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति कम होने की सूचना भी आई है. जून और जुलाई में सालाना मानसून की बारिश आने तक ये स्थिति और खराब हो सकती है. 

अधिकारियों ने स्कूलों को बंद करने या कम देर तक खुले रखने के आदेश जारी किए हैं. बिहार में कक्षाओं को सुबह 10:45 बजे तक बंद करने का आदेश दिया और लोगों को दोपहर के बाद बाहर न निकलने की सलाह दी है. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: मस्जिदों पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने का आरोप, 7 गिरफ्तार

मौसम विभाग ने गुरुवार शाम को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के लिए अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. अगले महीने की शुरुआत में भीषण गर्मी की लहरों के बने रहने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि लाखों लोगों को अधिक दिनों तक खतरनाक तापमान और घंटों तक ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा.  

2010 से अब तक भारत में हीटवेव ने 6,500 से अधिक लोगों की जान ली है और वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन हीटवेव को पूरे दक्षिण एशिया में और असहनीय बना रहा है. 

यह भी पढ़ें: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल, जानें मामला