Essay On Diwali: दिवाली (Diwali) हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है, यह कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. दिवाली को दीपावली (Deepawali) भी कहा जाता है, जो संस्कृत भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है, दीप+आवली. दीप का अर्थ है दीपक और आवली का अर्थ है श्रृंखला मतलब दीपों की श्रृंखला वाले पर्व को दीपावली कहा जाता है. दिवाली के दिन हर तरफ जगमगाती हुई रंग-बिरंगी लाइट्स और टिमटिमाते हुए दिए बेहद आकर्षक लगते हैं. दिवाली पर सभी लोग अपने घर में विशेष रूप से साफ-सफाई करते हैं और घर को सजाते हैं. माना जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती उस घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का वास नहीं होता.

दिवाली का त्योहार वैसे तो हिंदुओं त्योहार होता है लेकिन इस सभी जाति-धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और उसके बाद प्रसाद के रूप में लोग अपने सगे-संबंधियों और आस-पड़ोस में मिठाई और खिल-खिलोने बांटते हैं. सब अपने घर में पकवान बनाते हैं और इस दिन को इंजॉय करते हैं. इस दिन बच्चे खास तौर पर बेहद इंजॉय करते हैं, सभी बच्चे खूब बम-पटाखे फोड़ते हैं और इस दिन को खूब इंजॉय करते हैं. आइए आपको दिवाली के पर 10 लाइन का निबंध कैसे लिखें वो बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली की रात हर घर में क्यों बनती है सूरन की सब्जी? जानें वजह

1. दिवाली को दीपावली भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन हर घर में दीपों की जगमगाहट होती है.

2. दिवाली का त्योहार हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है, यह कार्तिक मास के अमावस्या को मनाया जाता है.

3. दिवाली के पर्व को भगवान राम के 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या वापस आने की खुशी में मनाया जाता है.

4. दिवाली के त्योहार पर घर-घर में मिट्टी के दीपक जलाएं जाते हैं और लाइट्स से सजावट की जाती है.

5. दिवाली के त्यौहार को बच्चे खास तौर पर इंजॉय करते हैं. सभी बच्चे इस दिन खूब बम-पटाखे जलाते हैं और मिठाइयां खाते हैं.

6. दिवाली के त्योहार को खुशियों का त्योहार कहा जाता है. इस दिन सभी अपने आस-पड़ोस में मिठाइयां और उपहार देते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर घर को कैसे सजाएं? जान लें ये टिप्स, देखने वाले भी रह जाएंगे हक्के-बक्के!

7.  दिवाली के त्योहार के दिन हिंदुओं में धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.

8. दिवाली के पर्व पर बच्चे, बूढ़े और जवान सभी मिलकर गणेश जी और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और एक-दुसरे को दिवाली की बधाई देते हैं.

9. दिवाली के त्यौहार के कुछ दिन पहले से और कुछ दिन बाद तक कई अन्य त्योहारों की धूम रहती है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर आजमाएं साबुत धनिया के ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!

10. दिवाली के पर्व को सभी लोग हंसी खुशी मनाते हैं चाहे वो हिंदू हो या फिर किसी और समुदाय के लोग इस त्योहार के दिन अनेकता में एकता देखने को मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)