आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ के लिए चार टीमों का चुनाव हो चुका है. इसमें पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस है. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है. जबकि तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पहुंची है. आईपीएल के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए अभी भी पहले दावेदार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी है. वहीं, उन्हें टक्कर देने के लिए रेस में अब कम ही खिलाड़ी बचे हैं. क्योंकि उन्हें जो टक्कर देनेवाले थे उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच नहीं सकी है. हालांकि, अभी भी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: केन विलियमसन के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

ऑरेंज कैप के लिए अभी भी सबसे ऊपर राजस्थान के जोस बटलर दिखाई दे रहे हैं. 629 रन के साथ वह अभी भी सबसे आगे हैं. हालांकि, उन्हें चुनौती देने के लिए दो खिलाड़ी अभी भी रेस में हैं. ये दोनों खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के हैं. इसमें कप्तान केएल राहुल 537 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं और क्विंटन डी कॉक 502 रन के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर ये दोनों अच्छी पारी खेलते हैं और फाइनल के लिए दो मैच खेलते हैं तो बटलर के लिए चुनौती हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंद लगने से दर्द से कराह उठा मयंक अग्रवाल

वहीं, अगर पर्पल कैप की बात करें तो यहां मामला काफी नजदीकी है. पहले नंबर पर राजस्थान के युजवेंद्र चहल है जिन्होंने अब तक 26 विकेट लिये हैं. वहीं, उन्हें टक्कर देने वाले वानिंदु हसारंगा 24 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी हसारंगा महज 2 विकेट से चहल से पीछे चल रहे हैं. ऐसे में हसारंगा के पास पूरा मौका है कि वह पर्पल कैप हासिल कर सकते हैं. इन दोनों के पीछे अब कोई और नहीं है. क्योंकि रबाडा 23 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर थे लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. वहीं, उमारन मलिक जो 22 विकेट लेकर काफी करीब थे उनकी टीम हैदराबाद भी प्लेऑफ से बाहर है. यानी टक्कर अब युजवेंद्र चहल और हसारंगा के बीच ही है.

यह भी पढ़ेंः IPL: एलिमिनेटर से पहले RCB में लौटा ये धाकड़ गेंदबाज, LSG में डर का माहौल

IPL के प्लेऑफ मुकाबले

क्वालिफायर 1- 24 मई- गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता

एलिमिनेटर- 25 मई, लखनऊ सुपर जायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता

क्वालिफायर 2- 27 मई, एलिमिनेटर का विजेता vs क्वालिफायर-1 की पराजित टीम, अहमदाबाद

फाइनल- 29 मई, अहमदाबाद

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मलिंगा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की