इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की. ऐसा करके मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना भी तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

यह भी पढ़ें: Video: मुंबई की जीत पर RCB ने मनाया जश्न, कोहली ने जमकर लगाए ठुमके

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2022 मुंबई टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी शुरुआती मैचों में काफी फ्लॉप रहे थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की. इस सीजन के आखिरी मुकाबले में बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के कोटे में महज 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही बुमराह IPL इतिहास में सबसे अधिक बार 3 विकेट लेकर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है. वे इस मैच में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

यह भी पढ़ें: शास्त्री-गावस्कर की रोहित को सलाह, जीतना है WC तो इन बॉलर्स को मौका दें

आईपीएल करियर में बुमराह ने एक पारी में 19वीं बार तीन विकेट लिए हैं. इन 3 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं आईपीएल में खेलते हुए लासिथ मलिंगा के नाम भी 19 बार तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस लिस्ट में मलिंगा और बुमराह के बाद तीसरा नाम अमित मिश्रा का है, जिन्होंने 17 बार एक पारी में तीन विकेट लिए हैं. लेकिन वह इस आईपीएल के सीजन में नहीं खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Playoffs के लिए मिल गई चारों टीमें, जानिए कौन किसके साथ कब भिड़ेगा

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

आईपीएल 2022 जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 7.18 की इकॉनोमी रेट से 15 विकेट हासिल किए. बुमराह ऐसा करने वाले पहले और कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह से पहले ये कारनामा लासिथ मलिंगा ने आईपीएल करियर में किया था. बता दें कि बुमराह ने आईपीएल में लगातार 7वें सीजन ये कारनामा किया और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने.

यह भी पढ़ें: MI vs DC: हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी साथ ले डूबेंगे, MI ने DC को हराया