इंडियन प्रीमियर लीग का 69वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराया. ऐसा करके मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना भी तोड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.  

यह भी पढ़ें: MI vs DC: हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी साथ ले डूबेंगे, MI ने DC को हराया

मुंबई इंडियंस के मुकाबला जीतने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस 20 अंकों के साथ मौजूद है. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स 18 अंकों के साथ मौजूद है. इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स 18 अंक प्राप्त करके प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 अंकों के साथ मौजूद है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का शर्मसार करने वाला ‘शतक’, फैंस इस आंकड़े को नहीं झेल पाएंगे

आईपीएल 2022 प्लेऑफ

क्वालीफायर-1

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (24 मई 2022)

एलिमिनेटर

लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (25 मई 2022)

यह भी पढ़ें: मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब वो T20I से संन्यास ले सकते हैं

आईपीएल का 69वां मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 23 बॉल पर 24 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वह 6 बॉल में सिर्फ 5 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. मिशेल मार्श अपना खाता भी न खोल सके और पहली गेंद पर ही आउट हो गए. कप्तान ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया.

सरफराज खान ने 7 बॉल पर 10 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. रोवमैन पॉवेल की पारी भी शानदार रही. उन्होंने 34 बॉल पर 43 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ा. अक्षर पटेल आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 10 बॉल पर 19 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के लगाए. इस तरह दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाने में कामयाब रही.

ह भी पढ़ेंः गांगुली ने छोड़ी 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली, अब इस आलीशान घर में रहेंगे

160 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 35 बॉल पर 48 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 3 चौके जड़े. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके. सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन चले गए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 बॉल पर 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े.

तिलक वर्मा ने 17 बॉल पर 21 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. टिम डेविड ने सिर्फ 11 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके जड़े. रमनदीप सिंह आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 6 बॉल पर 13 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

ह भी पढ़ेंः VIDEO: धोनी से पूछा गया IPL 2023 में खेलेंगे? फिर बोल पड़े माही- डेफिनेटली