हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम का बुधवार तड़के (11 मई) दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 94 साल थी. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेता, जिन्हें 7 मई को हिमाचल प्रदेश के मनाली में ब्रेन स्ट्रोक के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः मैरिटल रेप अपराध है या नहीं? तय नहीं कर सका दिल्ली HC, अब मामला SC जाएगा

सुख राम के पोते आश्रय शर्मा ने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को हिमाचल प्रदेश के मंडी के सेरी मंच में रखा जाएगा ताकि लोग गुरुवार को अंतिम दर्शन कर सकें. शर्मा ने बुधवार तड़के करीब दो बजे एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “अलविदा दादाजी, अब फोन नहीं बजेगा (अलविदा दादाजी, अभी नहीं बजेगी फोन की घंटी).”

एक अन्य पोस्ट में शर्मा ने कहा कि सुखराम का पार्थिव शरीर बुधवार शाम छह बजे उनके गृह नगर मंडी पहुंचेगा.

कांग्रेस नेता के दूसरे पोते और एक्टर आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.”बहुत भारी मन से मैंने अपने प्यारे दादाजी पंडित सुख राम शर्मा को विदाई दी. भले ही आप चले गए हों, मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे, मेरा मार्गदर्शन करेंगे, मुझे देख रहे हैं और हमेशा की तरह मुझे आशीर्वाद देते हैं. आराम करो. शांति में दादाजी, आप बहुत याद आएंगे, ”

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह कानून पर लगाई रोक, समीक्षा तक नहीं दर्ज होंगे केस

View this post on Instagram

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुख राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, “मंडी पंडित सुख राम जी से पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं.” उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण था और हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

ठाकुर ने 7 मई को अनुभवी राजनीतिक नेता को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने के लिए एक राज्य हेलीकॉप्टर प्रदान किया था.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद