मालती देवी (Malti Devi) एक भारतीय महिला थीं, जिन्हें समाजवादी पार्टी की संरक्षक, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व भारतीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पहली पत्नी के रूप में जाना जाता था. 2003 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मां थीं.

यह भी पढ़ें: कौन थे मुलायम सिंह यादव?

जब मालती देवी यादव की शादी मुलायम सिंह यादव से हुई थी, तब वह 14 साल की थीं और मुलायम सिंह यादव की उम्र 18 साल थी. शादी के समय मुलायम सिंह 10वीं कक्षा में पढ़ रहे थे और वह शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उनके माता-पिता ने जबरदस्ती उनकी शादी करा दी. मुलायम की शादी सैफई से लगभग 20 किलोमीटर दूर रायपुरा गांव में हुई थी.

यह भी पढ़ें: कौन थीं साधना गुप्ता?

उनके बरात में पांच भैंसों को लेकर एक गाड़ी की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ ही ससुराल वालों ने उनके सभी भाइयों को उपहार के रूप में सोने की चेन भी दीं. आपको बता दें कि शादी के 5 साल बाद उनका गौना हुआ था. साल 1973 में मालती देवी ने अखिलेश यादव को जन्म दिया और तभी से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.

मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार मालती देवी को भाग्यशाली मानता है. उन्होंने मालती से शादी करने के बाद ही राजनीति की दुनिया में तेजी से तरक्की की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नवाब मलिक?

मालती देवी की मृत्यु 27 मई 2003 को हुई थी. कुछ मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव 1980 के दशक में अपनी पहली पत्नी से शादी के दौरान साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) के साथ रिश्ते में थे. मुलायम सिंह यादव ने साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव को गोद लिया था. उस समय यह अफवाह थी कि मुलायम ने 2007 में साधना गुप्ता से शादी की थी. हालांकि, 2007 में मुलायम सिंह यादव ने आधिकारिक तौर पर एक हलफनामे में स्वीकार किया, जिसे उन्होंने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया, कि साधना गुप्ता उनकी पत्नी थीं और प्रतीक यादव उनके बेटे थे.