Who is Priti Adani: देश के सबसे अमीर आदमी की बात हो और गौतम अडानी का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. गौतम अडानी के नाम के साथ उनकी फैमिली के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. गौतम अडानी की वाइफ (Gautam Adani Wife) प्रीति अडानी के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. गौतम अडानी आज जिस ऊंचाई को छू रहे हैं उसमें उनकी वाइफ ने खूब साथ दिया. प्रीति अडानी प्रोशनल डेंटिस्ट हैं लेकिन साथ में अडानी फाउंडेशन की चेयर पर्सन भी हैं. अडानी ग्रुप में भी उनके कुछ शेयर्स हैं और आज हम आपको प्रीति अडानी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं करण अडानी?

कौन हैं प्रीति अडानी?

साल 1965 में प्रीति अडानी का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था जो मुंबई में रहता था. इन्होंने अपनी बैचलर डिग्री डेंटल सर्जरी सरकारी डेंटल कॉलेज अहमदाबाद से प्राप्ति की थी. इन्होंने 90 के दशक में बिजनेसमैन गौतम अडानी के साथ शादी की थी. इनसे इन्हें दो बेटे करण अडानी और जीत अडानी हैं. शुरुआती दौर में प्रीति अडानी ने डेंटिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरु किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं जीत अडानी?

साल 1996 में प्रीति अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) की चेयर पर्सन बनाई गईं. साल 2001 में भुज भुकंप के बाद उन्होंने अडानी देव स्कूल शुरू किया. उनके स्कूल का नाम साल 2009 में फिर से रखा गया. अहमदाबाद में अडानी विद्या मंदिर भी शुरू हुआ जहां हर तरह के बच्चों को शिक्षा दी जाती है. अडानी फाउंडेशन में अलग-अलग तरह से जरूरतमंदों की मदद की जाती है. 

यह भी पढ़ें: कौन थे राकेश झुनझुनवाला?

साल 2009 में प्रीति अडानी को सोशल वर्क के लिए GLS University से डॉक्टरेट की उपाधी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं गौतम अडानी?

साल 2022 में प्रीति अडानी को सोशल इम्पैक्ट एजुकेशन के लिए FLO अवॉर्ड भी मिल चुका है. भारत के करीब 18 राज्यों में काम करने वाले अडानी फाउंडेशन में 2300 गावों की देखरेख होती है. इसमें गरीबी, शिक्षा, कुपोषण जैसी चीजों पर प्रोग्राम चलाए जाते हैं. इन सभी चीजों की देखरेख प्रीति अडानी के अंतर्गत होती है.