पिछले कुछ सालों में अडानी ग्रुप ने खूब तरक्की हासिल की है. उसी के दम पर गौतम शांतिलाल अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति तक बने. वहीं, अब दुनिया में दूसरे सबसे अमीर शख्स बनने का मुकाम भी हासिल कर लिया है. करण और जीत अडानी गौतम अडानी के दो बेटे हैं. इनमें करण बड़े और जीत छोटे हैं. करण की आयु 35 साल है, जबकि जीत 24 वर्षीय हैं. पहले बात करते हैं करण अडानी की.

यह भी पढ़ेंः Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos को पछाड़ा

करण गौतम अडानी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक हैं. 2008 में, उन्हें फोर्ब्स इंडिया द्वारा “टाइकून ऑफ़ टुमॉरो” की सूची में शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani का नाम दोबारा अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में, अडानी किस पायदान पर

कौन हैं जीत अडानी

जीत अडानी समूह के फाइनेंस डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष हैं. वह यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक हैं. वह 2019 में अडानी ग्रुप में शामिल हुए. उन्होंने स्ट्रेटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी को देखते हुए ग्रुप सीएफओ के ऑफिस में अपना करियर शुरू किया.

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी करेंगे 60,000 करोड़ दान, जानें भारत के अरबपतियों में कौन नंबर वन

फाइनेंस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट

2019 में ही जीत को फाइनेंस ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया था, जो अडानी समूह के फाइनेंस को नियंत्रित करता है. इस भूमिका में अडानी समूह के सभी लिस्टेड वर्टिकल्स के साथ काम करना शामिल है. जीत अडानी एयरपोर्ट्स बिजनेस के साथ-साथ अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं, जो अडानी ग्रुप बिजनेस के सभी उपभोक्ताओं को पूरा करने के लिए एक सुपर ऐप बनाने के लिए तैयार है.