भारतीय उद्योगपति, दुनिया के आठवें और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी ( Gautam Adani ) शुक्रवार 24 जून को 60 साल के हो गए. अपने जन्मदिन के मौके पर अब तक की सबसे बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान करने जा रहे है. अडानी समूह ( Adani Group ) के चेयरमैन, अपनी संपत्ति में से करीब 60 हजार करोड़ रुपये सामाजिक कार्यों के लिए दान करेंगे. यह राशि भारत में अब तक दान की गई सबसे बड़ी राशियों में से एक है.

यह भी पढ़े: बस एक बार इस Business में कर लें निवेश, फिर जिंदगी भर गिनते रहना पैसे

समाजसेवा में जायेंगे 60 हजार करोड़

24 जून को गौतम अडानी के जन्मदिन के साथ उनके पिता की 100वीं पुण्यतिथि भी है. संभव है कि उन्होंने अपने पिता की याद में इतनी बड़ी राशि दान करने का फैसला लिया है. दान की जाने वाली इस राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कार्यों में किया जाएगा.

यह भी पढ़े: Card Tokenization के साथ 1 जुलाई से बदल जाएगा पेमेंट करने का नियम

दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति है अडानी

गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में लंबे समय से बने हुए हैं. फिलहाल, अडानी दुनिया में आठवें सबसे अमीर व्यक्ति और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंसेक्स के अनुसार गौतम अडानी की कुल संपत्ति 92.7 अरब डॉलर है.

 यह भी पढ़े: जुकरबर्ग-अंबानी को पीछे छोड़ अडानी हुए सबसे अमीर, देखें 10 रईसों की लिस्ट

ये उद्योगपति दानवीरों की सूची में है नंबर वन

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ( Azim premji ) का नाम देश के सबसे बड़े दानवीरों की सूची में पहले नंबर पर आता है. एक रिपोर्ट के अनुसार अजीम प्रेमजी ने 2021 में 9,713 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. पिछले कई सालों से उनका नाम इस सूची में सबसे ऊपर बना हुआ हैं. आइये जानते है पिछले तीन सालों में भारत के बड़े उद्योगपतियों में किसने कितना दान दिया है.

अजीम प्रेमजी – 18,070 करोड़ रुपये

शिव नादर – 2,884 करोड़ रुपये

मुकेश अंबानी – 1,437 करोड़ रुपये

कुमार मंगलम बिड़ला – 732 करोड़ रुपये

नंदन नीलेकणी – 546 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े: BSNL का शानदार प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ एक्स्ट्रा खर्च की भी होगी बचत

इनके अलावा भी कई उद्योगपति सामाजिक कार्यों में अपनी संपत्ति खर्च करते रहें हैं. पिछले तीन सालों में अनिल अग्रवाल ने 458 करोड़ रुपये, हिंदुजा समूह ने 351 करोड़ रुपये, बजाज ग्रुप ने 341 करोड़ रुपये और गौतम अडानी ने हाल की घोषणा से अलग 302 करोड़ रुपये दान में दिए हैं.