Niti Aayog CEO: कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने शुक्रवार को पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग (NITI Aayog) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. वह अमिताभ कांत का स्थान लेंगे. अभिताभ कांत 30 जून तक रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद परमेश्वरन अय्यर पद को संभालेंगे. अय्यर ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ेंः CM योगी को धमकी देने वाले ‘लेडी डॉन’ का हुआ पर्दाफाश, जांच में पता चला नाम

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि परमेश्वरन अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गयी है, जो अमिताभ कांत के लिए लागू थीं.

परमेश्वरन अय्यर कौन हैं

उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के परमेश्वरन अय्यर IAS अधिकारी है. परमेश्वरन अय्यर ने वर्ष 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. वह संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं. 2016 में वे पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में वापस आए थे.

यह भी पढ़ेंः वायनाड: राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़, कांग्रेस ने SFI पर लगाया आरोप

पानी और स्वच्छता क्षेत्र में अय्यर को 25 सालों का अनुभव है. वह वैश्विक स्तर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने मिस्त्र, चीन, लेबनान जैसे कई देशों में काम किया है. अय्यर ने 60 महीनों में पूरे देश में 11 करोड़ शौचालय बनाए.

य़ह भी पढ़ेंः गौतम अडानी करेंगे 60,000 करोड़ दान, जानें भारत के अरबपतियों में कौन नंबर वन

परमेश्वरन अय्यर का जन्म 16 अप्रैल 1959 को श्रीनगर में हुआ था. उनके पिता एक वायुसेना अधिकारी थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से की. उन्होंने जूनियर डेविस कप में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. अय्यर ने वर्ल्ड बैंक में भी अपनी सेवा दीं है. अब वह अगले 2 साल तक मोदी सरकार में नीति आयोग के सीईओ के रूप में काम करेंगे.