पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज राजभवन में डॉक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर को पंजाब विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंदरबीर सिंह निज्जर पंजाब की अमृतसर दक्षिण सीट से चुनाव जीते थे. ऐसी जानकारी मिल रही है कि आम आदमी पार्टी ने होली के बाद तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है. होली के बाद ही पंजाब के मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files पर महबूबा बोली, दो समुदाय को फिर से अलग करने का माहौल

आपकी जानकारी के लिए बता दें निज्जर चीफ खालसा दीवान के वर्तमान अध्यक्ष हैं. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य के शहीद भगत सिंह नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में भगवंत मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

यह भी पढ़ेंः ममता का खेला, कहा- भूले नहीं हमारे समर्थन के बिना आप आगे नहीं बढ़ेंगे

इंदरबीर सिंह निज्जर की उम्र 66 वर्ष हैं. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनका पेशा डॉ और शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट है. इंदरबीर सिंह ने चुनाव आयोग में सौंपे गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये घोषित की. इसमें से 5.7 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 30.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. अगर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के इंदरबीर सिंह बोलारिया ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी के इंदरबीर सिंह निज्जर को हराया था. अब 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के इंदरबीर सिंह निज्जर ने कांग्रेस के प्रत्याशी इंदरबीर सिंह बोलारिया को मात दी.

यह भी पढ़ेंः UP: 530 करोड़ में बने इस खूबसूरत स्टेडियम में होगा CM योगी का शपथग्रहण