कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म इन दिनों काफी चर्चाओं में है. ये बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ देश की राजनीति में धमाल मचा रहा है. इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक राजनीतिक बयान आ रहे हैं. जहां केंद्र सरकार की ओर से इस फिल्म को सपोर्ट किया जा रहा है. वहीं, कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब इस फिल्म पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया है. साथ ही केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

यह भी पढ़ेंः ‘The Kashmir Files’ पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भाष्कर क्यों हो गई ट्रोल

महबूबा मुफ्ती ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, जिस तरीके से भारत सरकार कश्मीर फाइल्स को प्रमोट कर रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनके खराब मंसूबे सामने आ गए हैं. पुराने जख्मों पर मरहम लगाने और दो समुदायों के बीच बेहतर माहौल बनाने की जगह वह उन्हें अलग कर रही है.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files हुई लीक, इस प्लेटफॉर्म पर धड़ाधड़ हो रही है डाउनलोड

आपको बता दें, द कश्मीर फाइल्स फिल्म को दर्शक काफी तादाद में पसंद कर रहे हैं. जो इसके कलेक्शन से दिख रही है. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म लगातार कमाई कर रही है. यह फिल्म अब तक 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. बॉलीवुड के कई सितारों ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है. वहीं, फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘मैं चाहती थी कि सभी मेरे रोल से नफरत करें’, पल्लवी जोशी ने ऐसा क्यों कहा?

इस फिल्म ने तानाजी और उरी को भी पीछे छोड़ दिया है. इन दो फिल्मों ने भी पांचवें दिन 18 करोड़ से कम का बिजनेस किया था. तानाजी ने 15.28 करोड़ और उरी ने 9.57 करोड़ का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ेंः The Kashmir Files पर अक्षय कुमार का बड़ा रिएक्शन, अनुपम खेर पर किया कमेंट