90 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को भगाया गया और इतना ही नहीं उन्हें प्रताड़ित भी किया गया, कुछ ऐसे ही शब्दों से भरा हुआ है आज का सोशल मीडिया. ये सब फिल्म The Kashmir Files में भी दिखाया गया है, इसलिए हर दिन लोग इस फिल्म को देखने की अपील अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरों से कर रहे हैं और कई राज्य सरकारों ने भी फिल्म को टैक्स-फ्री कर दिया है. फिल्म की हर तरफ वाहवाही हो रही है लेकिन फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने हैरान करने वाला बयान दिया है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files देखकर Kangana Ranaut ने दिया रिएक्शन, बोलीं- बॉलीवुड के पाप धुल गए

पल्लवी जोशी ने द कश्मीर फाइल्स पर क्या कहा?

द कश्मीर फाइल्स की टीम इन दिनों अलग-अलग जगह इंटरव्यू देने में व्यस्त हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पल्लवी जोशी ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है. अपने रोल को लेकर पल्लवी ने कई बातें कहीं. फिल्म में पल्लवी JNU की प्रोफेसर राधिका मेनन का किरदार निभाती नजर आईं. फिल्म के मुताबिक, राधिका ने ही छात्रों को ‘आजाद कश्मीर’ के लिए लड़ाई करने के लिए मोटिवेट किया था. जब पल्लवी से उनके किरदार को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब हम लोग कश्मीरी पंडितों से इस ट्रामा से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रहे थे तब हमें समझ गए थे कि लोग विलेन के किरादर में किसे देखते हैं. मैंने उसी समय ठान लिया कि मैं इस किरदार को ऐसे करूंगी कि देश का हर नागरिक मुझसे नफरत करने लगेगा.’

पल्लवी जोशी ने आगे कहा, ‘कश्मीर कभी हमारे देश से अलग हिस्सा नहीं रहा है और यही सच है. अगर इंडिया ब्रिटिशर्स से अपनी आजादी के लिए लड़ सकता है तो कश्मीर में क्यों नहीं.’ 14 मार्च को विवेक अग्निहोत्री ने एक प्रेस कांफ्रेस करके बताया कि फिल्म को बनाने में 4 साल का समय लगा क्योंकि वे हर पहलू को अच्छे से समझना चाहते थे जिसके लिए उन्हें देश-विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों के दर्द को सुनना और समझना था.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files बनाने में क्यों लगे 4 साल? विवेक अग्निहोत्री ने बताई वजह

अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म के प्रोड्यूसर्स में पल्लवी जोशी भी हैं जिन्होंने फिल्म में जान डालने के लिए अलग तरह का रोल किया. आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी पति-पत्नी हैं और ये फिल्म बनाने के लिए दोनों ने बहुत मेहनत की है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files की नहीं मिल रही टिकट? इन आसान तरीकों से तुरंत बुक करें