फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती सहित कई कलाकारों ने काम किया है और लगातार ये फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. देश में कश्मीर फाइल्स हॉट टॉपिक बना हुआ है, लेकिन अब फिल्म मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir files की IMDB रेटिंग कितनी है?

Telegram पर फिल्म हुई लीक

The Kashmir Files ऑनलाइन लीक हो गई है, यूजर्स इसे काफी आसानी से डाउनलोड करके देख पा रहे हैं. आपको शायद जानकार हैरानी होगी कि मैसेजिंग ऐप Telegram पर यह फिल्म उपलब्ध करवा दी गई है. इतना ही नहीं, The Kashmir Files को कई वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

The Kashmir Files की दो फाइल उपलब्ध करवाई गई हैं. एक फाइल का साइज 512MB का है, इसमें 480P रेज्योलूशन है. इसकी दूसरी फाइल भी है, जिसमें क्वालिटी 480P से अच्छी है और यह 1.4GB की है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहती थी कि सभी मेरे रोल से नफरत करें’, पल्लवी जोशी ने ऐसा क्यों कहा?

हॉल प्रिंट है फिल्म

Telegram पर हॉल प्रिंट फाइल में The Kashmir Files लीक की गई है. इसका मतलब है कि यह फिल्म हॉल से रिकॉर्ड करके लीक की गई है. Telegram के कई चैनल्स पर ये उपलब्ध है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसका लीक होना मेकर्स के लिए परेशानी वाली बात है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files की नहीं मिल रही टिकट? इन आसान तरीकों से तुरंत बुक करें

वेबसाइट्स पर फिल्म हुई अपलोड

टेलीग्राम के अलावा, द कश्मीर फाइल्स को कई ऐसी वेबसाइट्स पर अपलोड किया गया है, जहां फिल्म रिलीज होते ही अपलोड कर दी जाती हैं. हालांकि, वेबसाइट से आम इंटरनेट यूजर के लिए मूवी डाउनलोड करना थोड़ा कठिन होता है. 

लेकिन टेलीग्राम से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो वह फिल्म को साइट्स और ऐप से डिलीट करवा सकते हैं और यह लीगल एक्शन होगा.

यह भी पढ़ें: इस OTT पर रिलीज हो रही है The Kashmir Files? जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे