Brij Bhushan Sharan Singh In Hindi: पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए रोते हुए आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर हर तरफ राजनीति शुरू हो गई. विपक्षी दलों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बारे में.

यह भी पढ़ें: Jacinda Arden की पीएम पद से इस्तीफे की वजह सुन कर आप हैरान हो जाएंगे

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जन्म 8 जनवरी 1957 को गोंडा के विश्नोहरपुर में हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार, बृजभूषण ने 1979 में कॉलेज से छात्र राजनीति शुरुआत की थी, जहां रिकॉर्ड वोटों से उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव जीता था. इसके बाद बृजभूषण की पूर्वांचल के कई जिलों में युवा नेता के तौर पर पहचान बन गई. ऐसा कहा जाता है कि 1988 के दौर में पहली बार बृजभूषण का बीजेपी से संपर्क हुआ और यहां से उन्होंने हिंदूवादी नेता के तौर पर छवि बनानी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: चीन को पछाड़ भारत बना दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश! देखें टॉप-10 Most Populous Country

6 बार लोकसभा सांसद चुने जाने से बृजभूषण का गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में दबदबा बढ़ गया. 1999 के बाद से अब तक सभी लोकसभा चुनाव में बृजभूषण ने एक बार भी हार का सामना नहीं किया. इसी बीच उन्होंने एक बार मतभेद के चलते बीजेपी छोड़ दी थी, मगर कुछ समय बाद ही उनकी घर वापसी हो गई थी. आपको बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या और श्रावस्ती के 50 से अधिक शिक्षा संस्थानों से भी जुड़े हुए हैं.