अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) एक आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 5 सितंबर 1992 को हुआ था. उनके पिता मोहम्मद शफी खान एक शिक्षक हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. अतहर आमिर का एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं पंकज त्रिपाठी?

अतहर आमिर खान की शिक्षा

वह अपने स्कूल के दिनों से एक बुद्धिमान छात्र रहे हैं. आमिर (About IAS Athar Aamir Khan) स्कूल के दिनों से ही पढ़ने में बहुत तेज रहे. आमिर ने कई क्षेत्रो में भी प्रतिभा दिखाई और इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार भी जीता.

b.tech की पढ़ाई के दौरान आमिर (Who is Athar Aamir Khan) ने आईएएस अफसर बनने का सपना देखने लगे. ये केवल सपना देखे नहीं सपने को साकार भी किए. आमिर को आईएएस अफसर बनने की प्रेरणा आईएएस शाह फ़ैसल से मिली. बता दें, आमिर शाह फ़ैसल को देख कर ही अपने मन में आईएएस बनने का सपना देखा था. अतहर आमिर-उल-शफी खान ने वर्ष 2015 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई. वे अपनी फैमिली में पहले सिविल सर्वेंट हैं. यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है और अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan IAS) ने सिर्फ 23 साल की उम्र में इसे पास कर लिया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण?

अतहर आमिर खान का तलाक –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर 2020 में आईएएस जोड़े ने जयपुर फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर टीना डाबी ने अतहर आमिर खान को अपने उपनाम से हटा दिया था. अतहर ने भी लगभग उसी दौरान उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. जयपुर की एक फैमिली कोर्ट ने 2021 में उनकी तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मिलिंद सोमन?

अतहर आमिर खान के बारे में रोचक बातें –

-अतहर आमिर ने पहली प्राथमिकता के रूप में जम्मू-कश्मीर कैडर को चुना था क्योंकि वह अविकसित राज्य के लिए काम करना चाहते थे.

-उन्होंने 2007 में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया तो उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

-उन्हें यात्रा करना पसंद है और यूरोप उनका पसंदीदा पर्यटन स्थल है.

-अतहर आमिर अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, विन डीजल और अभिनेत्री एशले टिस्डेल के बहुत बड़े फैन हैं.

-आपकी जानकारी के लिए बात दें, अतहर आमिर फिल्में ग्लेडिएटर, ए वॉक टू रिमेंबर, हैरी पॉटर सीरीज़, द डार्क नाइट, द गॉडफादर और पैरानॉर्मल एक्टिविटी है.