पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता हैं. इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में कार्य किया है. बिहार के गोपालगंज से आने वाले पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में आई फिल्म रन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मसान, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स, न्यूटन, लूडो और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मिलिंद सोमन?

पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय

पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को भारत के बिहार के गोपालगंज जिले के एक छोटे से शहर बेलसंड में हुआ था. उनके पिता, पंडित बनारस तिवारी एक किसान और एक पुजारी हैं और उनकी माँ, हेमवंती एक गृहिणी हैं. उनके 3 बड़े भाई और 2 बड़ी बहनें हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थीं सोनाली फोगाट ? 

पंकज त्रिपाठी की शिक्षा 

पंकज त्रिपाठी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से की उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे पटना चले गए. त्रिपाठी के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन पटना में पढ़ाई के दौरान, वह एबीवीपी में शामिल हो गए और कॉलेज की राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने लगे. अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने होटल मैनेजमेंट में एक कोर्स ज्वाइन किया और होटल मौर्य में दो साल तक एक रसोइये के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ें: कौन थीं मदर टेरेसा?

पंकज त्रिपाठी की पत्नी और बच्चे

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला उनकी बचपन की दोस्त है. दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी और उन्होंने उस समय से ही साथ रहने का सोच लिया था. 15 जनवरी 2005 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए जिससे उनकी एक बेटी आशी त्रिपाठी है.

View this post on Instagram

A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

पंकज त्रिपाठी का करियर

पंकज पटना में रहते हुए थियेटर करने लगे थे. वहां उन्होंने विभिन्न नाटक शो में जाना शुरू किया. साल 1995 में, उन्होंने भीष्म साहनी की लीला नंदलाल की कहानी पर आधारित नाटक में एक स्थानीय चोर की एक छोटी भूमिका निभाई , जिसे विजय कुमार द्वारा निर्देशित किया गया था. उनके प्रदर्शन को दर्शकों और मीडिया ने समान रूप से सराहा गया. उसके बाद से, वे एक नियमित थिएटर कलाकार बन गए और लगभग 4 वर्षों तक थियेटर किया.

यह भी पढ़ें: कौन थे सावन कुमार टाक?

पटना में 7 साल बिताने के बाद पंकज ने दिल्ली आकर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लिया, 16 अक्टूबर 2004 को, वह अपनी अभिनय में करियर बनाने के लिए मुंबई चले गए. 2004 से 2010 तक, उन्होंने टाटा टी के लिए एक विज्ञापन सहित फिल्मों और टेलीविजन में कई छोटी भूमिकाएँ की.

पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में आई फिल्म रन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. साल 2010 में, उन्हें स्टार प्लस पर “गुलाल” नामक एक टीवी ड्रामा सीरीज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गुलाल की शूटिंग के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को पंकज का अभिनय पसंद आया और उन्होंने अनुराग कश्यप की ‘ गैंग्स ऑफ वासेपुर ‘ के ऑडिशन के लिए उनका नाम सुझाया. इसके बाद उन्हें इस फिल्म में “सुल्तान” की भूमिका की भूमिका मिली.

यह भी पढ़ें: कौन हैं संजीदा शेख?

फिल्म में उनके प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा और जिसके बाद उन्हें कई फिल्म निर्माताओं से प्रस्ताव मिलें. इस फिल्म के बाद पंकज त्रिपाठी लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और खुद को भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया.